बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्मों के अलावा उनके फैशन को भी काफी पसंद करते हैं। कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही हैं। सभी अपने घर में कैद हैं और परिवार संग समय बिता रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की एक पुरानी फोटो निकलकर सामने आई है। कैटरीना कैफ इस फोटो में बिना मेकअप के दिखाई दे रही हैं। फैन्स उनके नो मेकअप लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो में कैटरीना कैफ ने गोल्डन कलर का बाथरोब पहना हुआ है और बालों को बांधा हुआ है।
दरअसल कैटरीना कैफ क्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। अभी हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेकअप और हेयर आर्टिस्ट के साथ फोटो शेयर की थी।