‘सन ऑफ बिहार’ में दिखेगी खेसारीलाल यादव व मणि भट्टाचार्य की जोड़ी
Bhojpuri

‘सन ऑफ बिहार’ में दिखेगी खेसारीलाल यादव व मणि भट्टाचार्य की जोड़ी

Khesarilal Yadav and Mani Bhattacharya in Son Of Bihar-Filmynism

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और मणि भट्टाचार्य की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दिखने वाली है। लगभग चार साल बाद सन आॅफ बिहार में दोनों को दर्शक एक साथ देखेंगे। निर्देशक रवि सिन्हा की फिल्म सन ऑफ बिहार का मुहूर्त मुंबई में सम्पन्न होने के साथ ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो गयी।

फिल्म सन आॅफ बिहार के बारे में फिल्मीनिज्म से बातचीत में अभिनेता खेसारीलाल यादव ने बताया कि उनकी 99 गर्लफ्रेंड हैं। फिलहाल उनकी गर्लफ्रेंड मणि भट्टाचार्य हैं, जो इस फिल्म की अदाकारा भी हैं। दरअसल, खेसारी ने अपनी फिल्म सन ऑफ बिहार के दौरान बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा। खेसारीलाल यादव ने यह भी कहा कि किरदार को जीने के लिए उसे फील करना होता है। ऐसे में जो भी किरदार मेरे साथ जिस रिश्ते में होता है, मैं वो फील करता हूँ।

खेसारीलाल यादव ने जब मणि भट्टाचार्य को अपना गर्लफ्रेंड बताया तो पहली बार तो शरमा गईं और मीडिया के सामने कहा कि वे फिल्म में एक दूसरे के साथ हैं। मणि ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा कि 4 साल पहले भी मैं खेसारीलाल यादव का हाथ पकड़ कर इस इंडस्ट्री में आई थ।. एक बार फिर से उनके साथ काम करके उत्साहित हूँ। खेसारी की इस फिल्म का निर्माण कैप्टन वीडियो प्रा. लि. के बैनर से हो रहा है। फिल्म के प्रोडूसर अमित गुप्ता, अजय गुप्ता और उमा गुप्ता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X