भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) उस समय मुश्किल में पड़ गईं थीं, जब उन्हें गुंडों ने चारों ओर से घेर लिया था। आम्रपाली को प्रयागराज (Prayagraj) के माघ मेला परिसर में कुछ गुंडों ने घेर लिया, पर थैंक गाॅड उसी वक्त भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) वहां आ पहुंचे। खेसारी ने आम्रपाली को उन गुंडों से बचाया ही, सारे की जमकर धुनाई भी कर दी। हालांकि बाद में पुलिस आ गई और खेसारी को गिरफ्तार कर ले गई। पर, इसकी को प्यार कहते हैं, दो दिलों के बीच की ‘आशिकी’ (Aashiqui) कहते हैं।
खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की यह ‘आशिकी’ (Aashiqui) आपको जल्द ही पर्दे पर देखने को मिलेगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनदोनों की अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी’ के बारे में। दरसअसल, यह हादसा निर्माता प्रदीप के शर्मा (Pradeep K Sharma) की नई फिल्म आशिकी के सेट पर हुई, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर में चल रही है। पहली बार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अब तक कई सफल फिल्मंे दे चुके पराग पाटिल हैं। सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं।
खेसारीलाल यादव कहते हैं कि आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री की बहुत अच्छी व खूबसूरत अभिनेत्री हैं। उनके साथ मेरी यह पहली फिल्म है। हालांकि आम्रपाली व मैं पहले गाने और अलबम कर चुके हैं, पर यह हमलोगों ने आजतक साथ में काई फिल्म नहीं की थी। अब आशिकी के साथ हमदोनों एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे है।
अपनी ‘आशिकी’ (Aashiqui) को लेकर खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का कहना है कि यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। इसमें सार्थक सन्देश भी दर्शकों को मिलने वाला है। ‘लिट्टी चोखा’ के बाद प्रदीप के शर्मा की दूसरी फिल्म ‘आशिकी’ बेहद खास है। प्रदीप के शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वे अपने कलाकारों का बेहद ख्याल रखते हैं। सबसे बड़ी बात कलाकार को उनके अनुसार रोल करने की पूरी आजादी भी देते हैं।