Sushant Singh Rajput पर नौ महीने बाद बोलीं Kriti Sanon, बताया-क्यों चुप थी अब तक
Bollywood Feature & Reviews

Sushant Singh Rajput पर नौ महीने बाद बोलीं Kriti Sanon, बताया-क्यों चुप थी अब तक

Kriti Sanon and Sushant Singh Rajput-Filmynism

बाॅलीवुड के लिए 2020 बहुत अशुभ रहा। सबसे शाॅकिंग रहा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत। सुशांत ने सुसाइड किया या उन्हें मारा गया, अब तक पहेली बनी हुई है। दिवंगत अभिनेता के करीबी दोस्त और फैंस अभी तक इस हादसे को भूल नहीं पाए हैं। एसएसआर की करीबी दोस्त व अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) ने मौत के नौ महीने बाद बताया है कि वह अभी तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चुप क्यों थीं।

मीडिया में जारी खबर के अनुसार कृति सैनन (Kriti Sanon) ने कहा कि 2020 उनके लिए काफी बुरा था। करीबी दोस्त सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death) की मौत पर चुप्पी साधने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कृति ने कहा कि इस मामले को लेकर हर तरफ इतना शो था कि मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता थी। यह बात एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई थी जहां लोगों ने संवेदनशील होना बंद कर दिया और चारों ओर बस नेगेटिविटी थी। उन्होंने कहा कि मैं सुशांत के जाने से बहुत दुख हूं और अब तक उस लम्हे को नहीं भूल पाई हूं।

कृति सैनन (Kriti Sanon) ने कहा कि मैं उस नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। मुझे पता है कि मैंने स्थिति के बारे में क्या महसूस किया है और मैं उसे अपने पास रखना चाहती हूं। मुझे किसी भी चीज के बारे में किसी से बात करने की जरूरत महसूस नहीं हुई जो मैं महसूस कर रही थी। इसके अलावा आप जो कहना चाहते हैं, आप हमेशा सोशल मीडिया पर कह सकते हैं। कृति ने कहा कि आप चिल्लाने के बजाय लिख कर अपने भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। आदमी चुप रहकर भी बहुत कुछ बता सकता है। मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए मैं अब तक चुप रही थी।

बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के ब्रांदा स्थित उनके घर पर मिला था। सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पूरा देश जमकर अपनी भड़ास निकाला था। मुंबई पुलिस की जांच के बाद बिहार पुलिस ने भी जांच किया और फिर मामले को सीबीआई को हैंडओवर कर दिया गया। हालांकि अब तक सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट सबमिट नहीं किया है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कृति सैनन (Kriti Sanon) ने पोस्ट में लिखा था, सुष … मैं जानती थी कि आपका शानदार दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन है। इसने मुझे पूरी तरह से झकझोर दिया है कि आपको अपने जीवन में एक पल ऐसा लगा, जहां मरना जीवन जीने की तुलना में आसान लगा। मेरी इच्छा है कि आपके आसपास के लोग उस पल आपके साथ होते, काश आपने उन लोगों को सदमा न दिया होता, जो आपसे प्यार करते थे। काश मैं उस चीज को जोड़ पाती जो आपके भीतर टूटी हुई थी। मैं नहीं कर सकी। मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं। मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया है और एक हिस्सा आपको हमेशा जिंदा रखेगा। कभी भी आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करनी बंद नहीं की और आगे भी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X