Aryan मामले पर KRK का नया ट्विस्ट, कहा-अनन्या पांडे के बाद इस अभिनेत्री पर गिर सकती है गाज!
Bollywood Feature & Reviews

Aryan मामले पर KRK का नया ट्विस्ट, कहा-अनन्या पांडे के बाद इस अभिनेत्री पर गिर सकती है गाज!

Shanaya Kapoor and KRK on Aryan Khan Drugs Case-Filmynism

मुंबई क्रूज पर हुई ड्रग्स पार्टी मामले में बाॅलीवुड इन दिनों चारों ओर से घिरता जा रहा है। दो सप्ताह सेे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं। किंग खान ने देश के सबसे बड़े वकील तक को हायर किया, बावजूद इसके वे अबतक अपने बेटे को जमानत नहीं दिलवा पाए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब अपनी जांच और तेज कर दी है। गुरुवार को शाहरुख खान के घर मन्नत के अलावा एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची। इधर, कमाल राशिद खान (केआरके) ने यह कहकर डर और फैला दिया है कि अगला नंबर एक और अभिनेत्री का है, उनका नाम शनाया कपूर है।

बता दें कि ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे को एनसीबी के सामने एक बार फिर पेश होना है। इधर, कमाल राशिद खान (केआरके) ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं। केआरके ने कहा कि अनन्या पांडे इस दुनिया की सबसे बड़ी बेवकूफ होगी, अगर 20 दिन में उसने सारे सबूत मिटा ना दिए हो तो। केआरके का कहना है कि ये सारी जांच सिर्फ शाहरुख खान को परेशान करने के लिए की जा रही है, क्योंकि वो सरकार की बात नहीं मानते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्रीय एजेंसिया जैसे एनसीबी भारत सरकार के तहत आती हैं। अरबाज भी अनन्या और अलाया एफ का दोस्त है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी को आर्यन खान के मोबाइल से कुछ व्हाट्सएप चैट मिली है, जिसके आधार पर उन्होंने आनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल मुंबई की किला कोर्ट ने आर्यन की हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है, जब अनन्या दूसरी बार एनसीबी के सामने पेश होंगी और उनके सवालों का जवाब देंगी।

कमाल राशिद खान ने एक और ट्वीट में लिखा कि एनसीबी का अगला निशाना कौन सा स्टार किड होने वाला है। केआरके ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि एनसीबी बहुत जल्द शनाया कपूर को भी बुलाएगी। उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, अगर ये सच है कि आर्यन और अनन्या व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स के बारे में बात कर रहे थे और ऐसा करना अगर गुनाह है, तो फिर शनाया कपूर को भी एनसीबी जल्दी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1451089236401197058
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1451141510251089935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X