‘मेरे महबूब कयामत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी’. जी हां, किशोर कुमार का गाया यह खूबसूरत गाना गुनगुनाया है वरिष्ठ पत्रकार कुणाल वर्मा ने. उनके कलीग के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट हुए इस गाने को खूब व्यूज़ मिल रहे हैं. आपको बता दें कुणाल वर्मा अभी आज समाज के संपादक हैं. यह गाना इनके एक कलीग ने रिकॉर्ड किया है. इस गाने को जिन्होंने भी सुना, वे शॉक्ड हैं कि ये पत्रकार तो छुपा रुस्तम निकले.
आपको बता दें कुणाल वर्मा आज समाज से पहले आई नेक्स्ट-दैनिक जागरण देहरादून के संपादक भी रह चुके हैं. कुणाल इससे पहले वह कई अखबारों में काम कर चुके हैं. इस गाने के बाद जब हमने उनसे पूछा, तो उन्होंने बताया कि मैं तो बाथरूम सिंगर हूँ, बस कभी कभी गुनगुना लेता हूँ. मैं रिकॉर्ड भी नहीं करना चाहता था, लेकिन मेरे कलीग ने रिक्वेस्ट करके रिकॉर्ड किया और अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया.
जैसा कि आपको बता दें कुणाल वर्मा संपादक पद पर रहते हुए भी सोशल एक्टिविटी में हिस्सा लेते रहते हैं. उनके कार्यकाल में ‘आज समाज’ में कई गंभीर विषयों और मुद्दों को आम लोगों और जिम्मेदार अधिकारियों के बीच लाया गया है, जिस कारण अखबार की पहुंच घर-घर में होने लगी है. मूलतः मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले कुणाल वर्मा पिछले कई सालों से पत्रकारिता के लिए देश के कई शहरों में घूम चुके हैं. कुणाल ब्लॉगिंग भी करते हैं, इनके ब्लॉग ‘मुसाफिर कुणाल ब्लॉग्स्पॉट’ पर ताजातरीन घटनाक्रम पर बेहतरीन विश्लेषण मिल जाएंगे. इनके ब्लॉग को कई वेबसाइट भी पब्लिश करती रहती है.
https://youtu.be/EOJueyoZpFw