मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (Maine Dil Tujhko Diya) की शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म में भोजपुरी के लोकप्रिय अभिनेता कुणाल तिवारी (Kunal Tiwary), काजल यादव (Kajal Yadav), अमित शुक्ला (Amit Shukla) और मनोज टाइगर (Manoj Tiger) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग नैनीताल (Nainital) की बर्फीली वादियों में शुरू हुई है।
कुणाल तिवारी कहते हैं कि मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन की फिल्म में काम करना अपने आप में बड़ी बात है, क्यूंकि इस बैनर से भोजपुरी की क्लास कामर्सियल फ़िल्में निकलती हैं। कुणाल ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (Maine Dil Tujhko Diya) को सामाजिक और भोजपुरी संस्कारों वाली फिल्म बताया और अपने सेट का अनुभव शेयर किया। कुणाल ने कहा कि नैनीताल की खूबसूरती के बारे कौन नहीं जनता। आज हम यहाँ अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। मौसम का मायर रूहानी है। उस पर हमारी फिल्म की कहानी और हमारा किरदार, सब बहुत मजेदार हैं।
कुणाल ने कहा, अभी तो शुरुआत हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म अच्छी बनेगी और जब यह रिलीज होगी तो लोग हमारी फिल्म को पसंद करेंगे। आपको बता दें कि फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (Maine Dil Tujhko Diya) के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। निर्माता धीरेन्द्र कुमार झा और गीता तिवारी हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म में गीत–संगीत मुन्ना दुबे का है। कोरियोग्राफर सुदामा मिंज हैं। ईपी महेश उपाध्याय और एक्शन प्रदीप खड़का का है।