बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में न्याय को लेकर देश के कई क्षेत्रों में मांग उठ रही है। इसी को लेकर बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर भी गुरुवार को पोस्टर और बैनर लगे हैं, जिसमें न्याय की मांग की गई है। पटना के अतिव्यस्तम इलाके एग्जीबिशन रोड पर लगे एक बड़े पोस्टर में एक कविता लिखकर सुशांत के लिए न्याय की मांग की गई है।
पोस्टर में लिखी कविता में कहा गया है, वो गुलशन है। दिल में प्यार का शमां बांधे। वो दिलों का तरंग है। वो गुलशन है।” 13 पंक्ति वाले इस कविता में सुशांत के जीवन का चित्रण किया गया है। पोस्टर के सबसे नीचे ‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत’ लिखा हुआ है।
हाल ही में कैलिफोर्निया में सुशांत को इंसाफ दिलाने को लेकर पोस्टर लगाएं गए थे। वही फैंस की ओर से लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने और केस की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अमेरिका में लगे बिलबोर्ड की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस हैशटैग जस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत और वर्ल्डफॉरसुशांत के जरिए न्याय की मांग की जा रही हैं।