भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बीच हुई अनबन काफी लम्बे वक़्त से चल रहा है यहाँ तक की मामला कानून तक चला गया. देखा जाए तो इस सब में नुक्सान इन दोनों के फैंस को हुआ है. इन दोनों को आखिरी बार भोजपुरी फिल्म ‘मां तूझे सलाम’ में देखा गया था.
साल 2016 में आई पवन और अक्षरा की फिल्म ‘त्रिदेव’ का एक गाना ‘पिपरा के’ लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था. 2016 से अब तक इस गाने की पॉपुलैरिटी कायम है. वेब म्यूजिक द्वारा अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 97,782,704 बार देखा जा चुका है.
इसके अलावा अगर पवन सिंह की हालिया भोजपुरी फिल्म की बात करें तो ‘शेर सिंह’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. शशांक राय प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ का निर्माण पिनाका स्टूडियोज व राय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है.