लॉकडाउन 4.0: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए चुनौतियों भरा वक्त
News NewsAbtak

लॉकडाउन 4.0: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए चुनौतियों भरा वक्त

पूरी देश में लॉकडाउन 4.0 के लगने की घोषणा हो चुकी है. इस पारी के लॉक डाउन में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के काम पर ब्रेक लग गया है. अब लॉकडाउन 4.0 ने प्रोड्यूसर्स और निर्देशकों की मुसीबत को बढ़ा दिया है.

दरअसल लॉकडाउन खुलने के इंतजार में बैठे मेकर्स के लिए ये वक्त काफी चुनौतियों से भरा है. कई मेकर्स ने तो शो को बिना अंजाम तक पहुंचाए ही इन्हें ऑफएयर कर दिया है. फिल्में सिनेमाघरों की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणाएं हो रही हैं.

लॉकडाउन की वजह से पहले ही हिंदी टीवी इंडस्ट्री के 5 शोज ऑफएयर हो चुके हैं. पटियाला बेब्स, दिल जैसे धड़के धड़कने दो, बेहद 2, नजर 2, इशारों इशारों में. अब वही खबरों की माने तो लॉकडाउन 4.0 के बाद 5.0 के भी आसार जताए जा रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ी मुसीबत में ला खड़ा किया है.

इस आपात स्तिथि को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काले अध्याय की तरह साबित हो रहा है. बॉक्स ऑफिस को करोड़ों का नुकसान हुआ है. देखना होगा, कब हालात सुधरते हैं और टीवी शोज-फिल्मों की पर्दे पर रौनक फिर से लौटती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X