‘सत्य के लिए पहली लड़ाई। और मैं बहुत भाग चुकी थी। अब बस पांव टिकाना चाहती थी। क्योंकि लाइफ से मार खाने की हमें आदत हो गई थी, इसलिए हमने एक-दूसरे को ही अपना पेन किलर बना लिया है…लूट लपेटा।’ जी हां, अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म ‘लूप लपेटा’ (Loop Lapeta) 22 अक्टूबर को रिलीज होगी। तापसी ने लिखा है सावी और सत्या से मिलने के लिए अपनी कमर कस लीजिए।
बता दें कि पिछले दिनों आयकर विभाग (IT Raid on Taapsee Pannu) की रेड को लेकर सुर्खियों में रहीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक बार फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो गई हैं। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के निर्देशन में बन रही दोबारा की शूटिंग जारी करने के साथ तापसी ने अपनी फिल्म ‘लूप लपेटा’ (Loop Lapeta) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पोस्टर जारी किया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में ताहिर राज भसीन तापसी के साथ नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर बहुत ही शानदार है।
आकाश भाटिया (Akash Bhatia) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लूप लपेटा’ (Loop Lapeta) में तापसी के किरदार का नाम सावी और ताहिर के किरदार का नाम सत्या है। तापसी ने डेट एनाउंसमेंट टीजर भी शेयर किया है, जिसमें दोनों किरदारों की झलक दिखायी गयी है। तापसी ने लिखा है कि सावी और सत्या से मिलने के लिए अपनी कमर कस लीजिए। ‘लूप लपेटा’ सिनेमाघरों में 22 अक्टूबर को रिलीज होगी। एक ऐसी कॉमिक-थ्रिलर, जो हमें मुश्किल से मिलती है।
आपको पता है कि पिछले महीने ही तापसी (Taapsee Pannu) ने सावी और सत्या के लुक को रिवील किया था। तापसी ने लिखा था- सत्या के लिए, यह पहली नजर का प्यार था। और मैं… मैं बहुत भाग चुकी थी। अब बस पांव टिकाना चाहती ती। लाइफ से मार खाने की हमें आदत हो गयी थी। इसलिए हमने एक-दूसरे को ही, अपना पेन किलर बना लिया। आग और बर्फ जैसे उनके संसार में आइए। यह फिल्म वाकई तापसी के फैंस को बहुत इंटरटेन करने वाली है। फिल्म के पोस्टर से ही लग रहा है कि कहानी दमदार होने वाली है।