बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए उनके पापा यानी बाॅलीवुड के ‘जग्गी दादा’ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बेटे के नाम का पेड़ लगाया है। टाइगर के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी फैमिली एक्साइटेड है। टाइगर की मम्मी आएशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने तो फोटो शेयर करते हुए लिखा है मेरे दयालु व सज्जन बेटे को जन्मदिन मुबारक। टाइगर श्राॅफ की अपकमिंग मूवी हीरोपंती 2 (Heropanti 2) है।
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कहा कि बेटा अपने काम में इतना बिजी है इसलिए फैमिली ने बहुत कुछ बड़ा प्लान नहीं किया है। उन्होंने इतना तक कहा कि बेटे ने तो अपने काम से शादी कर ली है और अभी उसके पास कुछ भी सोचने का टाइम नहीं है, देखते हैं उसे शादी करने के लिए कब टाइम मिलता है। जैकी श्रॉफ का कहना था कि टाइगर (Tiger Shroff) बचपन से ही ड्रीमर था और उसे अपनी लाइफ में क्या करना है उसे पता था। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे और उसके काम से बहुत खुश हूं। यह बात और है कि अभी उसने वह सफलता हासिल नहीं की है, पर यकीन है जल्द सक्सेस होगा।
आपको बता दें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिल्म बागी में श्रद्धा कपूर के साथ काम किया था और यह फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बादए फ्लाइंग जट्ट, श्बागी 3, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और वॉर में नजर आए थे। फिल्म वॉर टाइगर श्रॉफ के अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। वह इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। अभी उनकी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 है, जो हीरोपंती की सीक्वल है। इसके लिए उन्होंने खूब तैयारी की है। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हॉलीवुड फिल्म ‘रैम्बो’ (Rambo) के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे।
टाइगर श्राॅफ की मां आएशा श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर बेटे की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, सबसे दयालु, सज्जन, सबसे पॉजिटिव, मेहनती और दिल से हर कोने से सभ्य बच्चे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान तुम्हें आशीर्वाद के मेरे प्यारे बेटे।