बंगाल में कमल खिलाने को भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, कहा-हमेशा लोगों के साथ हूं
Bollywood NewsAbtak

बंगाल में कमल खिलाने को भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, कहा-हमेशा लोगों के साथ हूं

Mithun Chakraborty in BJP-Filmynism

बंगाल की राजनीति अहम हो गई है। इस बार वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election) में बहुत कुछ नया हो रहा और होने वाला है। रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान (Brigade Parade Ground Kolkata) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सामने मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान मिथुन ने कहा कि वे वामपंथी विचारधारा से हैं, पर अब प्योर भाजपायी हैं। हमेशा लोगों की सेवा करते रहेंगे। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को बंगाल का सीएम (CM of West Bengal) फेस माना जा रहा है।

बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की यह दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हुई है, इससे पहले वे तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे। रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मेगा रैली में मिथुन ने भाजपा का दामन थाम लिया। बीजेपी की तरफ से मिथुन चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री का चेहरा माना जा रहा है। मिथुन राजनीति में आकर बीजेपी के जरिए लोगों की मदद करना चाहते हैं।

90 के दशक के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने एक अलग परंपरा शुरू की थी। कहा जाता है कि मिथुन एकमात्र ऐसे प्रोड्यूसर थे, जिन्होंने फिल्म प्रक्रिया से जुड़े कई लोगों को नौकरी पर रखा था। कहते हैं कि मिथुन के बैनर तले बनने वाली इन फिल्मों के हीरो मिथुन भले रहते और बाकी की स्टारकास्ट बिल्कुल नई होती है।

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ऐसे एक्टर हैं जो राजनीति के बाहर रहकर भी लोगों के लिए रियल हीरो से कम नहीं हैं। राजनीति में आने से पहले मिथुन एक कट्टर नक्सली थे, लेकिन परिवार में अपने भाई की मौत के बाद उन्होंने खुद को नक्सली आंदोलन से अलग कर लिया। यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण फैसला था और फिर उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। आज भी लोग उन्हें आदर्श मानते हैं। रील लाइफ में जिस तरह मिथुन चक्रवर्ती लोगों की मदद करते हैं। बंगाल में फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं। फुटबाॅल के प्लेयर्स से लेकर बाकी लोग भी उन्हें हीरो मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X