नवाबों के शहर लखनऊ में रवि किशन, निरहुआ, खेसारी, चिंटू व कल्लू की फिल्मों का ग्रैंड मुहूर्त
Bhojpuri First Look & Poster

नवाबों के शहर लखनऊ में रवि किशन, निरहुआ, खेसारी, चिंटू व कल्लू की फिल्मों का ग्रैंड मुहूर्त

Ravi Kishan in Hindutwa-Filmynism

लखनऊ में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film) के पांच सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan), दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dineshlal Yadav Nirahua), खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav), प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) व अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को लेकर एक साथ पांच फिल्मों का ग्रैंड मुहूर्त सम्पन्न हुआ। फिल्म निर्माता प्रेम राय का कहना है कि इस साल दर्शकों को बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।

श्रेयस फिल्म्स और स्काई हाय इंटरटेमेंट के बैनर तले रवि किशन स्टारर फिल्म हिंदुत्व (Hindutwa), दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म फसल (Fasal), खेसारीलाल यादव की फिल्म वास्तव (Vastav), प्रदीप पांडेय की फिल्म सन्यासी (Sanyasi) और अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म जानेमन 2 (Janeman 2) का ग्रैंड मुहूर्त किया गया। एक साथ इन बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज होती है तो वाकई यह फैंस के लिए बड़ी बात होगी।

प्रेम राय (Prem Rai) की इन पांचों फिल्म की मुहूर्त के दौरान मुंबई से विशेष तौर पर रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, प्रदीप पांडेय चिंटू, अरविंद अकेला कल्लू, पाखी हेगड़े, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, काजल राघवनी, राजकुमार आर पांडेय, सुजीत कुमार सिंह, पराग पाटिल, जोया खान, संजू बिष्ट, संजय पाण्डेय अयाज खान, कारन पाण्डेय, जय सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, वीरू ठाकुर, नरसू, महिमा गुप्ता, रमा पांडेय, आयशा कश्यप, अन्नू पांडेय, ग्लोरी मोहन्ता, रक्षा गुप्ता, अवंतिका यादव,नेहा तिवारी आदि शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X