दबंग 3 में इस बार मुन्नी नहीं ‘मुन्ना बदनाम होगा’
Bollywood News & Gossips

दबंग 3 में इस बार मुन्नी नहीं ‘मुन्ना बदनाम होगा’

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म “दबंग 3″बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है. ट्रेलर के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा गया. जहां फिल्म के गाने को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे ही दबंग 3 का एक गाना “मुन्ना बदनाम हुआ” रिलीज हो चुका है. इस गाने में सलमान खान के साथ प्रभु देवा की जुगलबंदी को देखा जा रहा है. जहां इनके साथ वरीना हुसैन भी ठुमके लगाते दिखी.
गाने के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया. इस गाने में सलमान खान और प्रभुदेवा की जोड़ी को काफी पसंद और सराहा जा रहा है. आपको बता दें कि इस गाने में बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने अपनी आवाज दी है,जिसे साजिद वाजिद के द्वारा कंपोज किया गया है.
20 दिसंबर को रिलीज होने वाली dabangg3 को प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के साथ साईं मांजेरकर और सुदीप किच्चा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. जिस तरह से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाने वाली है. अभ यह तो 20 दिसंबर को ही पता चलेगा कि सिनेमाघरों में सलमान खान का जादू चला या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X