कंगना रनौत व मनोज बाजपेयी बेस्ट एक्टर, तो सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ बेस्ट फिल्म
Bollywood NewsAbtak

कंगना रनौत व मनोज बाजपेयी बेस्ट एक्टर, तो सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ बेस्ट फिल्म

National Award-Kangana Ranaut, Manoj Bajpayee and Sushant Singh Rajput in Chhichhore-Filmynism

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) के 67वें समारोह में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बाजी मारी है। सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई, इस फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात की गई थी। वहीं, बिंदास गर्ल कंगना रनौत को दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उन्हें मणिकर्णिका (ManiKarnika) और फिल्म पंगा (Panga) के लिए ये पुरस्कार दिया गया है। बेस्ट एक्टर के लिए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्म भोसले और फिल्म असुरन (Asuran) के लिए अभिनेता धनुष (Dhanush) को दिया गया।

किसे कौन सा अवाॅर्ड
बेस्ट नैरेशन- वाइल्ट कर्नाटका
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विषाख ज्योति
सविता सिंह को फिल्म सौंसी के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर का मिला
नॉक नॉक नॉक के लिए बेस्ट डायरेक्ट सुधांशु सरिया
बेस्ट अनिमेशनल फिल्म- राधा
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एन इजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की हुई

फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड
स्पेशल मेंशन- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी)
बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं
बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म- भुलन दी मेज
बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी
बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन
बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2
बेस्ट मलियाली फिल्म- कला नोत्तम
बेस्ट मराठी फिल्म- बारडो
बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे

बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल
बेस्ट मेल प्लेबैक- पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी
बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका
बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी को फिल्म भोसले, फिल्म असुरन के लिए अभिनेता धनुष
बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चैहान को भट्टर हूरेन
बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- हेलन (मलयालम)
बेस्ट फीचर फिल्म- मलयाली फिल्म Marakkar Arabikkadalinte- SimHam को मिला

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Award) की घोषणा पहले साल 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन इसे कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से टालना पड़ा था। बता दें कि पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी। इसके लिए जो क्राइटेरिया रखा गया है, उसमें जिन फिल्में Central Board of Film Certification द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड किया गया है, उनकी ही एंट्री पुरस्कार वितरण के लिए की गई है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पद्मश्री के अलावा 4 नेशनल अवॉर्ड्स की विनर बन चुकी हैं। उन्होंने इस साल पंगा और मणिकर्णिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। 4 अवॉर्ड जीतने के बाद भी कंगना नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें 3 अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस और 1 सपोर्टिंग रोल के लिए मिला था। वहीं, शबाना आजमी ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्होंने अब तक 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। कंगना को इससे पहले 2008 में फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस, 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस, 2014 में क्वीन के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और अब मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X