Aishwarya Rai की हमशक्ल Manasi Naik सोशल मीडिया का न्यू सेंसेशन
Trending Videos Videos

Aishwarya Rai की हमशक्ल Manasi Naik सोशल मीडिया का न्यू सेंसेशन

वैसे तो आपने अक्सर फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट नजर आते हैं। ऐसी ही इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रही है और यह कार्बन कॉपी किसी और की नहीं बल्कि Aishwarya Rai Bachchan की है। इनका नाम है Manasi Naik.

मानसी नाइक नाम की यह महिला खुद भी एक एक्ट्रेस हैं और इन दिनों मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्हें उस वक्त शोहरत मिलने लगी जब लोगों ने देखा कि वो हूबहू एश्वर्या राय की तरह नजर आती हैं।

https://www.instagram.com/p/B63NeC_AYzM/?utm_source=ig_web_copy_link

मानसी के कई शॉर्ट वीडियो TikTok पर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। कई लोग तो उन्हें एश्वर्या ही समझ रहे हैं। सोशल मीडिया में उनके भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं।

इंस्टाग्राम पर ही मानसी के 9 लाख फॉलोअर्स हैं। हालांकि, मानसी को खुद भी पता है कि उनकी तुलना ऐश्वर्या से होती है और इस वजह से वो ऐश्वर्या की फिल्मों के सीन्स को एक्ट करके अपने वीडियो भी अपलोड करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/B5MmREQg18a/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X