हार्डी संधु के ‘कुड़ी मेनु केंदी’ गाने पर नोरा फतेही का डांस हो रहा वायरल
Bollywood Facts & Fashion

हार्डी संधु के ‘कुड़ी मेनु केंदी’ गाने पर नोरा फतेही का डांस हो रहा वायरल

Nora Fatehi-Filmynism

नोरा फतेही (Nora Fatehi) बाॅलीवुड में एक अच्छी अभिनेत्री के साथ बेहतरीन डांसर के रूप में भी स्थापित हो गई हैं। बीते दिनों उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस की बात करें तो उनके डांस और स्टाइल के करोड़ों लोग दीवाने हैं। इन दिनों नोरा फतेही का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो हार्डी संधु (Hardy Sandhu) के गाने कुड़ी मेनु केंदी (Kudi Menu Kendi Song) डांस कर रही हैं।

बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में पंजाबी सिंगर हार्डी संधु (Punjabi Singer Hardy Sandhu) के गाने कुड़ी मेनु केंदी (Kudi Menu Kendi Song) पर अजीबो-गरीब डांस कर रही हैं। नोरा के इस डांस वीडियो (Dance Video) को करीब कई लाख बार देखा जा चुका है। उनके इस वीडियो पर हमेशा की तरह फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि नोरा फतेही का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कई फिल्मों में नोरा ने आइटम डांस किया है, जिसे खूब वाहवाही मिली है। इस डांस में नोरा की लचकती कमर को लेकर लोग खूब तारीफें कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CKigRMCg8ll/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X