अब अभिनव कश्यप ने बुलंद की आवाज, कहा-सुशांत को ‘बाॅलीवुड के गैंग’ ने मारा है!
Bollywood Celeb Speaks

अब अभिनव कश्यप ने बुलंद की आवाज, कहा-सुशांत को ‘बाॅलीवुड के गैंग’ ने मारा है!

Sushant Singh Rajput

बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या का मामला अब अलग रंग लेने लगा है। शेखर कपूर (Shekhar Kapoor), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बाद अब फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के भाई अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) ने सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की गहराई से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। अपने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसके अंत में उन्होंने यह भी लिखा है कि इस पोस्ट को मेरी पुलिस स्टेटमेंट के रूप में व्यवहार करें।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के अंदर भेदभाव से लेकर भाई-भतीजावाद, बाहरी और फिल्म इंडस्ट्री का, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवार या किसी गॉडफादर (Godfather) से जुड़ा होने और बिना गॉडफादर के संघर्ष करने वाले जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे सवाल कंगना रनौत (Kangana Ranaut), कोएना मित्रा (Koena Mitra), अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha), निर्माता निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) के साथ हेयर स्टाइलिस्ट सपना मोती भगनानी और खेल जगत की बबीता फोगाट (Babita Phogat) जैसे तमाम लोगों ने इस तरह के सवाल उठाए हैं।
अभिनव सिन्हा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वाईआरएफ (YRF) एजेंसी ने शायद सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) को यह कदम उठाने के लिए आगे प्रेरित किया है और इस मामले की इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए। इस तरह की एजेंसी आर्टिस्ट का करियर बनाती नहीं, बिगाड़ती हैं। मैंने खुद भी ऐसा लंबे समय तक महसूस किया है। अभिनव ने बताया कि दबंग की मेकिंग के समय मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब अरबाज खान, सोहेल खान और उनका परिवार ना सिर्फ मुझे धमकाकर डराया करते थे, बल्कि ये लोग मेरे कॅरियर तक को कंट्रोल करना चाहते थे। अरबाज ने इसके बाद मेरी दूसरी फिल्म का प्रोजेक्ट भी अपनी पावर का इस्तेमाल कर छीन लिया था।
बता दें कि इससे पहले बाॅलीवुड (Bollywood) की बिंदास अभिनेत्री कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस गैंग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाॅलीवुड में नए कलाकारों को किस तरह से बैन किया जाता है। अगर कोई हिट हो रहा है तो उससे जानबूझकर फिल्में छीन ली जाती हैं, उसे अवार्ड नहीं दिलवाया जाता है। किसी पार्टी में नहीं बुलाया जाता, जिससे वह खुद ही डिप्रेस होकर सिनेमा जगत छोड़कर चला जाए। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसकी छिछोरे इतनी अच्छी फिल्म थी, हर जगह पसंद की गई थी, अच्छा कारोबार किया था, वावजदू इसके गली बाॅय को हर जगह सराहा गया और सारे अवार्ड दिए गए।

Facebook post of Abhinav Singh Kashyap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X