अब भोजपुरी फिल्मों का भी निर्माण करेगी सारेगामा, भोजपुरी कलाकारों को मिलेगी ग्लोबली पहचान
Bhojpuri Facts & Fashion

अब भोजपुरी फिल्मों का भी निर्माण करेगी सारेगामा, भोजपुरी कलाकारों को मिलेगी ग्लोबली पहचान

SAREGAMA CMD Vikram Mehra with Pani Pani Bhojpuri-Filmynism

भोजपुरी को कम आंकने वालों के लिए यह खबर किसी बिग ब्रेकिंग से कम नहीं है। जी हां, अब भोजपुरी कलाकारों का सितारा अपने देश में ही नहीं, दुनियाभर में बुलंद होगा। सारेगामा भोजपुरी फिल्मों का भी निर्माण करेगी। पानी-पानी की सफलता से खुश होकर सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब भोजपुरी भी मुंबईया फिल्मों के साथ पंजाबी और साउथ के कलाकारों के साथ खड़ा हो रहा है। बता दें कि हाल ही में सारेगामा ने पानी-पानी का भोजपुरी वर्जन लांच किया है, जो इन दिनों लोगों की जुबां पर है।

सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा ने कहा कि यह भोजपुरी समाज के लिए गर्व की बात है। गाने ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्में भी ग्लोबल स्तर पर छाएंगी। भोजपुरी की मिठास दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाएगी। हम आने वाले दिनों में भोजपुरी फिल्मों पर भी काम करेंगे। विक्रम ने ये बातें अपने गाने पानी पानी भोजपुरी की सफलता के बाद कही। बता दें कि बादशाह और आस्था गिल के हिंदी गाने के भोजपुरी वर्जन में भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और सुपर हॉट अक्षरा सिंह को साथ लेकर विक्रम ने शानदार भोजपुरी गाना बनाया, जो अभी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।

‘पानी-पानी’ की सफलता के बाद सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा।

विक्रम मेहरा ने कहा कि यह हमारा पहला प्रयास था, जो उत्साहवर्द्धक रहा है। आने वाले समय में हम भोजपुरी कलाकारों को एक मंच देते रहेंगे, जहां से वे भोजपुरी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दुनिया भर के सामने कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ से आता हूं, इसलिए मैं भोजपुरी की लोकप्रियता को जानता हूं। ऐसे में हमने एक प्रयोग के तहत बादशाह से भोजपुरी रैप के लिए अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। और हम एक बेहतर कोलेब्रेशन के साथ शानदार गाना लाने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X