बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव नजर आ रहे हैं। बीते दिनों फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी (Khiladiyon Ka Khiladi) के 25 साल पूरे होने पर उनके द्वारा किया गया पोस्ट खूब चर्चा में रहा था। वहीं, अब उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए फीस बढ़ाने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) में एक्टर की तगड़ी फीस को लेकर जबरदस्त चर्चाएं थीं। अब एक दावा किया गया कि अक्षय ने अपनी फीस अचानक 30 करोड़ घटा दी है।
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने ट्वीट के जरिए इन खबरों पर सच्चाई बताई है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने 30 करोड़ फीस घटा देने का दावा कर रही मीडिया रिपोर्ट को रीट्वीट किया है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा- झूठे दावों के साथ नींद खुलना कैसा महसूस होता है। अक्षय ने सिर्फ एक लाइन लिखकर ही फीस घटाने के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने ऐसी रिपोर्ट्स को फेक बताते हुए इमोजी के जरिए बयां किया है कि वो किस तरह झुंझला गए हैं। मतलब साफ है कि अक्षय कुमार ने कोई फीस नहीं घटाई है, यह खबर सिर्फ एक अफवाह है।
बता दें कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) के लिए अक्षय (Akshay Kumar) ने 135 करोड़ रुपए की डिमांड की थी, जिसके बाद वासु भगनानी ने उनसे फीस कम करने की रिक्वेस्ट की थी। वासु की दरख्वास्त पर अक्षय ने अपनी फीस की 30 करोड़ घटा दी थी। वहीं, इन मीडिया रिपोर्ट्स पर अब जाकर अक्षय ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद अब लोग समझ गए हैं कि फीस घटाने की बात बेबुनियाद थी और यह सिर्फ एक अफवाह मात्र थी।