लो जी! स्वरा ने भी मना लिया वर्चुअल Birthday पार्टी
Bollywood Celebrities

लो जी! स्वरा ने भी मना लिया वर्चुअल Birthday पार्टी

देश के इस लॉक डाउन ने कहीं ना कहीं सब कुछ वर्चुवलिटी में तब्दील कर दिया है, तभी तो सब कुछ ऑनलाइन पर टिक गया है. दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपना 32वां जन्मदिन लॉकडाउन (Lockdown) में भी बड़े निराले में अंदाज में मनाया है.

उनकी ऑनलाइन बर्थडे पार्टी एक वचुअल बर्थडे पार्टी थी. इसमें वो पहले पूरी तरह से बर्थडे गर्ल वाले लुक में आईं और उसके बाद अपने सारे दोस्तों को ऑनलाइन कनेक्ट कर लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर स्वरा भास्कर का बर्थडे मनाया.

सबसे अहम बात ये रही कि स्वरा की वर्चुअल बर्थडे पार्टी में उनके दोस्तों ने काफी मस्ती की. करीब चार घंटे तक चली इस वर्चुअल बर्थडे पार्टी के बारे में स्वरा भास्कर ने लिखा, “ये मेरे लिए सबसे कमाल की बर्थडे पार्टी रही. इसमें हमने काफी मजेदार तरीके से बर्थडे मनाया. इस वर्चुअल पार्टी में एक नहीं कई देशों और कई महाद्वीपों के लोग एक साथ आ गए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X