बी टाउन सेलेब्स सनी लियोनी लाॅकडाउन की बोरियत से उभरने के लिए अजीब काम कर रही है। अपने इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी ने एक स्प्लिट वीडियो शेयर किया है। इसमें वो अपनी फ्रेंड के साथ वीडियो काॅल पर डांस करती नजर आ रही हैं।
फिल्म तनु वेड्स मनु के फेमस ‘साॅन्ग कदी साडी गली खुल के भी आया करो जी’ पर थिरक रही हैं। वैसे भी इस लॉक डाउन ने बी टाउन को वर्चुवल टाउन बना दिया है।
इस मस्ती भरे वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, सनी के साथ लाॅक होना कभी भी बोरिंग नहीं हो सकता है। वही अभी कुछ पहले ही उन्होंने अपने फेवरेट देसी स्टेप्स के बारे में फैंस संग साझा किया। उनके फेवरेट डांस स्टेप चपाती, बेलना और जलेबी है।
दरअसल एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने डांस मूव्स को इस तरह से कर रही हैं जैसे कि घर का कोई काम कर रही हैं, अब सनी को ये सब करते देख आपके फेस पर एक स्माइल ज़रूर आ जाएगी।