अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी डायरेक्टर के साथ अगर किसी स्टार की फिल्म एक बार आ गई तो दर्शकों द्वारा फिल्म को पसंद करने के बाद वह जोड़ी फिर से कई बार रिपीट की जाती है। कल्लू और प्रमोद शास्त्री ने एक साथ पहली बार भोजपुरी फिल्म रब्बा इश्क ना होवे और दूसरी फिल्म छलिया की है। अब तीसरी फिल्म एक साथ भी लेकर आ रहे हैं प्यार तो होना ही था।
फिल्म की शूटिंग 8 जनवरी से कई शुरू की जायेगी। केंद्रीय भूमिका में छलिया के एक बार फिर अरविन्द अकेला कल्लू और बिंदास गर्ल यामिनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी नजर आएंगी।
दरअसल फिल्म प्यार तो होना ही था के सफलता के बाद कल्लू ने बताया कि मैं फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री पर बहुत भरोसा करता हूँ। उनके साथ एक बार फिर कुछ नया करने का मौका मिल रहा है।