प्यार तो सिर्फ बच्चे ही करते हैं… वैलेंटाइन डे पर लव बर्ड्स के लिए तोहफा लेकर आ रहे चित्रालेखा व विवेक केसरी
Trending Videos

प्यार तो सिर्फ बच्चे ही करते हैं… वैलेंटाइन डे पर लव बर्ड्स के लिए तोहफा लेकर आ रहे चित्रालेखा व विवेक केसरी

Chitralekha Sen and Vivek Keshari-Filmynism

फरवरी प्यार और मोहब्बत का महीना होता है। रोज-प्रपोज डे के साथ ही प्यार का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में युवाओं पर इस मोहब्बत की खुमारी सिर चढकर बोल रही है। इस वैलेंटाइन वीक में प्यार करने वालों के लिए एक बेहद ही रोमैंटिक और अनोखी प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं विवेक केसरी और चित्रा लेखा। इन दोनों की जोड़ी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। दोनों को क्यूट लुक में देखकर हर कोई इस जोड़ी की तारीफ कर रहा है। सीरी बन जाउली गाना 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।

विवेक केसरी अक्सर ही सोशल मीडिया पर रील्स बनाते हुए देखते है और पसंद करते है, जबकि चित्रा लेखा जो काफी अच्छी गायिका और परफॉर्मर हैं। इन दोनों के जोड़ी इस वैलेंटाइन खूब प्यार बरसाने आ रही है। उनका नया गाना सीरी बन जाउली 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इस गाने का टीजर फिलहाल रिलीज किया जा चुका है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर में स्कूल वाली लव स्टोरी देखने को मिल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह लव स्टोरी टीनएजर लव स्टोरी है। इस गाने के बारे में इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विवेक केसरी और चित्रालेखा ने लिखा है प्यार तो बच्चे ही करते हैं, बड़े तो सिर्फ जरूरत पूरी करते हैं साहब।

बता दें कि विवेक केसरी ने इंस्टाग्राम पर चित्रा लेखा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए यह भी लिखा है ”Finally Mine”। अब इस जोड़ी के बीच आखिर सिर्फ गाने तक ही प्यार है या इसके आगे भी कुछ है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस गाने में दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्त्साहित है। इस गाने के गीत और संगीत की तो कुणाल वर्मा ने इस काम को बखूभी निभाया है जो गाने में देख पाएंगे. आपको यह भी बता दें कि यह एक राजस्थानी गाना है जो Meri Tune Rajashtani चैनल से रिलीज किया जाएगा। रैपर कविरा का खास अंदाज इस गाने में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X