सेंसर से ‘संस्कारी’ निहलानी का ‘सीन’ कट, अब प्रसून जोशी देंगे ‘सिग्नल’
Feature & Reviews

सेंसर से ‘संस्कारी’ निहलानी का ‘सीन’ कट, अब प्रसून जोशी देंगे ‘सिग्नल’

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से पहलाज निहलानी को हटा दिया गया है. निहलानी की जगह प्रसून जोशी को नया चेयरमैन बनाया जा रहा है. पहलाज निहलानी के सेंसर बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद से लगातार कई फिल्मों के निर्देशकों ने कई मौकों पर आपत्ति जताई थी. कई बार फिल्मों से जुड़ी हस्तियों ने निहलानी के कामकाज करने के तरीकों पर आपत्ति जताई थी. अब सरकार ने प्रसून जोशी को नया चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया है. प्रसून जोशी एक अच्छे लेखक, कवि और प्रोमो राइटर के तौर पर जाने जाते हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी का प्रेम ही शायद इनके लिए ख़तरा बन गया है. दो साल पहले भी इनके हटाए जाने की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन तब मामला ठंडा पड़ गया. उस समय भी मोदी प्रेम के चलते पहलाज निहलानी द्वारा तैयार किए गए एक वीडियो से सरकार को नाराज बताया जा रहा था. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया गया था. उन्‍हें इस वीडियो में बतौर ‘ऐक्‍शन हीरो’ दिखाया गया.
प्रसून जोशी मोदी सरकार के करीबी माने जाते हैं. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के नये अध्यक्ष गीतकार प्रसून जोशी होंगे. निहलानी 2015 से सेंसर बोर्ड चीफ के पद पर थे. जोशी गीतकार के अलावा मशहूर ऐडमैन रह चुके हैं. जोशी ने मौला, कैसे मुझे तू मिल गई, तू बिन बताए, खलबली है खलबली, सांसों को सांसों में जैसे मशहूर गाने लिखे हैं.
प्रसून जोशी का जन्म 1971 में हुआ था. जोशी के पिता उत्तराखंड के पीसीएस अधिकारी थे. जोशी ने पहले एमबीए की पढ़ाई की फिर एक कंपनी से जुड़ गए. वहां उन्होंने दस साल काम किया. राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा ने उन्हें फिल्मों में एंट्री दिलवा दी. उसके बाद से वो लगातार फिल्मों से जुड़े हैं.

निहलानी के इन फैसलों पर उठे सवाल
1. उड़ता पंजाब
शाहिद कपूर की इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा पहलाज निहलानी विवादों में रहे. इस फिल्म में निहलानी और उनकी कमेटी की ओर से करीब 42 कट्स लगाने के सुझाव दिए थे. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था और आखिरकार फैसले फिल्म निर्माता के पक्ष में आया था.
2. बॉन्ड को भी बनाया संस्कारी
निहलाज की टीम ने अंग्रेजी फिल्मों की सीरीज जेम्स बॉन्ड के भी कई सीन को कटवा दिए थे. सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा हो चली थी कि उन्होंने बॉन्ड को संस्कारी बना दिया था.
3. लिपिस्टक अंडर माय बुर्का पर लगाम
हालिया विवाद लिपिस्टक अंडर माय बुर्का को लेकर था. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास करने से मना कर दिया था.
4. इंटरकोर्स शब्द पर भी जताई थी आपत्ति
‘जब हैरी मेट सेजल’ के ट्रेलर में इंटरकोर्स शब्द पर निहलानी ने आपत्ति जताई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X