भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की नई फिल्म पवन पुत्र का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में पवन सिंह मोटे से चश्मे में ई-रिक्शा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस रिक्शे पर भोजपुरी इंडस्ट्री की दो हसीनाएं प्रियंका पंडित और प्रियंका रेवारी भी दिखाई दे रही हैं. फिल्म के पोस्टर पर इसके रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. पवन सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, है पवन पुत्र का पहला पोस्टर आप सबके बीच रिलीज हो चुका है. बता दें कि यह फिल्म अगले साल होली के अवसर पर रिलीज होगी. आप सबके बीच 2020 की यह सबसे बड़ी फिल्म होगी. बस आपका प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें. फिल्म का पहला पोस्टर कैसा लगा आप सबको. बता दें कि पवन सिंह अब भी भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए हाॅट बने हुए हैं. पवन सिंह की कोई भी फिल्म हो हिट हो ही जाती है. हालांकि पिछले दिनों अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ हुए इनके मनमुटाव को लेकर तरह-तरह की बातें की गई थीं, इसके बावजूद दोनों अपने अपने काम में बिजी हैं और बेहतर कर रहे हैं.
Bhojpuri
First Look & Poster
दो हसीनाओं संग ई-रिक्शा से घूमने निकलेंगे ‘पवन पुत्र’
- by filmynism
- November 19, 2019
- 0 Comments
- 204 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022