‘बिग बॉस 12’ की प्रतिभागी पायल रोहतगी पायल रोहतगी) कुछ दिनों से अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बनी है। इन्ही वजह से ट्विटर अकाउंट भी कई बार सस्पेंड हो चुका है. एक बार फिर पायल ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.
यह पहली बार नहीं है जब पायल के साथ ऐसा हुआ हो. इससे पहले पायल ने दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार जामिया मिलिया इस्मालिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद ट्विटर पर काफी हंगामा मचा और उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.
सस्पेंशन के बाद #SupportPayalRohatgi के जरिए पायल के फैंस ने भी जमकर ट्वीट्स किए थे. कुछ समय बाद पायल का अकाउंट वापस सही कर दिया गया. वही अब पायल ट्विटर पर #BringBackPayal से ट्रेंड कर रही हैं. लोग उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं.