Mumbai Diaries 26/11 में मुंबई की कहानी को देख लोग एक जुड़ाव महसूस करेंगे : कोंकणा सेन
Bollywood Celebrities

Mumbai Diaries 26/11 में मुंबई की कहानी को देख लोग एक जुड़ाव महसूस करेंगे : कोंकणा सेन

Konkona Sen in Mumbai Diaries 26-11-Filmynism

मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आंतकी हमले पृष्ठभूमि पर अब तक कई फिल्में व वेबसीरीज बन चुकी हैं। इसी पर बेस्ड एक और वेबसीरीज मुंबई डायरीज 26/11 (Mumbai Diaries 26/11 ) इस नौ सितंबर को रिलीज हो रही है। हालांकि इस सीरीज के बारे में यह कहा जा रहा है कि इसमें मुंबई हमले को हूबहू नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि इसकी कहानी आपको कल्पना पर आधारित दिखेगी। इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। लीक से हटकर और हर बार बेहतर अभिनय करने वाली कोंकणा सेन (Konkona Sen) ने इसमें चित्रा दास का किरदार निभाया है।

मुंबई डायरीज 26/11 (Mumbai Diaries 26/11 ) को लेकर कोंकणा सेन (Konkona Sen Sharma) कहती हैं कि ‘यह कोई डाक्यूमेंट्री नहीं है, इसलिए हमने 26/11 के हमले को हूबहू नहीं दिखाया है। इसे कल्पना के आधार पर गढ़ा है। शो में 26/11 का आतंकी हमला एक पृष्ठभूमि की तरह है। हमले के समय लोगों पर क्या गुजरी और कैसे उन्होंने हौसला बनाए रखा, इसके इर्दगिर्द कहानी बुनी गई है। यह तो सबको पता है कि कोरोना काल में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका अहम रही है, इसलिए लोग इससे जुड़ाव महसूस करेंगे।

कोंकणा सेन ने 2017 में फिल्म ‘ए डेथ इन द गंज’ का निर्देशन किया था। बतौर निर्देशक अपने अगले प्रोजेक्ट पर वह कहती हैं, ‘मैं पहले अभिनेत्री हूं और एक्टिंग में काफी व्यस्त रहती हूं। मेरा एक 10 साल का बेटा है, उसकी परवरिश मेरी प्राथमिकता है। मेरा मानना है कि डायरेक्शन के लिए काफी वक्त चाहिए, इसलिए कोई जल्दी नहीं करने वाली हूं।

Konkona Sen

कोंकणा सेन (Konkona Sen Sharma) कहती हैं कि मेरा किरदार चित्रा दास भी काल्पनिक है। परिस्थितियों का सामना करते हुए उसके व्यक्तित्व में मजबूती आती है। कोंकणा कहती हैं ‘किरदार में उतरने के लिए मैं तैयारी करना पसंद करती हूं। किरदार की प्रकृति पर उसकी तैयारी निर्भर करती है। कभी-कभी मेरा किरदार मुझसे बहुत अलग पृष्ठभूमि से आता है, जैसे ‘ओमकारा’ की इंदु त्यागी, जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती थी, उसकी बोलचाल का लहजा अलग था। ऐसे किरदारों के लिए रिसर्च करनी पड़ती है, जबकि ‘पेज 3’ की माधवी शर्मा जैसी शहरी पत्रकार का किरदार निभाना हो तो ज्यादा रिसर्च की जरूरत नहीं होती। वे कहती हैं कि मैं असल जिंदगी में लोगों को देखकर भी भावों को आत्मसात करने की कोशिश करती हूं।

कोंकणा सेन (Konkona Sen) कहती हैं कि इस सीरीज में मेरे किरदार का नाम चित्रा दास है। वो मुंबई शहर के एक सरकारी अस्पताल में सोशल सर्विसेज डायरेक्टर है। उसका अपना एक अतीत है, जिससे वो जूझ रही है और इससे उबरने की कोशिश कर रही है। ऐसी असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर वो कोई ऐसी महिला नहीं है, जो लीड कर सके। वो बहुत मजबूत इरादों वाली महिला नहीं है। वो अति संवेदनशील महिला है। बता दें कि 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर बना यह शो नौ सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X