टेलीविजन के इतिहास में अगर किसी शो का नाम सबसे पहले लिया जाएगा, उसमें केबीसी (KBC) यानी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) जरूर उपर आएगा। शहर से गांव तक में करोड़पति बनने की लालसा में लोगों को दिमागी रूप से जागरूक करने वाला यह शो एक बार फिर आपको इंटरटेन करने आ रहा है। जी हां, आज यानी 23 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण होगा, जिसे होस्ट करेंगे बाॅलीवुड के पितामह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)।
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। हर सीजन में यह कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाता है। पिछले कुछ दिनों से इसके प्रोमो हर जगह छाए हुए हैं। आखिरकार आज रात नौ बजे से ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ की शुरुआत होगी। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से इस शो के जरिये अपने चाहने वालों के दिलों पर छाएंगे। गौरतलब है कि इस शो के जरिए उनकी दीवानगी लोगों में बहुत ज्यादा है।
केबीसी शुरू होने से पहले रविवार देर शाम को अमिताभ बच्चन को बांद्रा के लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन अक्सर रूटीन चेकअप के लिए जाते रहते हैं। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद बिग बी अपनी गाड़ी में बैठ गए। उनके साथ बेटी श्वेता भी नजर आईं।
केबीसी के जरिए अमिताभ बच्चन ने सफलता के नए कीर्तिमान गढ़े हैं। एक बार फिर से वह छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। 23 अगस्त को शो का प्रीमियर होगा। हालांकि इस सीजन में सीमित संख्या में स्टूडियो में दर्शक भी होंगे। कोरोना की वजह से सीजन 12 में दर्शकों को स्टूडियो में आमंत्रित नहीं किया गया था, साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन एक बार फिर से लौट आया है। मतलब आप अगर शो में नहीं जा पाए हैं, तो आपके लिए मौका खत्म नहीं हुआ है।
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के इस सीजन में फास्टेस्ट फिंगर को बदलकर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट कर दिया गया है। कंटेस्टेंट को तीन सही जवाब देने होंगे। इसके अलावा टाइमर का नाम बदलकर धुक-धुकी जी किया गया है। हफ्ते के आखिर में शानदार शुक्रवार होगा जहां जानी-मानी हस्तियां पहुंचेंगी। ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं। शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे से होगा। इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी किया जाएगा। साथ ही इसे जियो टीवी पर देखा जा सकता है।