PM मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन पर अनुराग कश्यप का सवाल
Bollywood NewsAbtak

PM मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन पर अनुराग कश्यप का सवाल

PM नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. आज से 21 दिन तक भारत की जनता घर में बंद रहकर कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) के खतरे से लड़ेगी. देश भर में यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहेगा.

इसे लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का रिएक्शन आया है. लेकिन अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले के तहत जनता को दिए गए टाइम को लेकर सवालिया निशान लगाया है.

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पीएम मोदी के फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते. चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते. हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का. उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या. ठीक है प्रभु.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X