भोजपुरी के स्टार प्रदीप पांडे चिंटू का धोबी गीत ‘पीछा छोड़ द-हो गईनी बच्चे वाली’ खूब वायरल हो रहा है. यह गाना उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल के बीच से समय निकाल कर गाया है, जिसके संगीतकार राजकुमार आर पांडेय हैं. इस गाने को लेकर जितने उत्साहित प्रदीप पांडे चिंटू हैं, उतना ही उनके फैंस का प्यार गाने को मिल रहा है. चिंटू एक प्रयोगधर्मी कलाकार हैं, चाहे वो अभिनय हो या सिंगिंग. हर विधा में वे नया और अलग करने की कोशिश करते हैं, ताकि दर्शकों और श्रोताओं के मनोरंजन में कोई कमी नहीं हो. ऐसे में एक बार फिर से प्रदीप पांडे चिंटू जुपिटर इंटरटेंमेंट प्रस्तुत गाना ‘पीछा छोड़ द-हो गईनी बच्चे वाली’ लेकर आये हैं, जिसमें उनके साथ सुरीली आवाज की मल्लिका खुशबू राज ने जुगलबंदी की है. गीत चंदन दुबे का है और संगीत राजकुमार आर पांडे व संगीत संयोजक ए डी आर आनंद हैं. निर्देशक दीपक देवा और परिकल्पना प्रवीण यादव का है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. आपको बता दें कि अभी हाल ही में सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह स्टारर, साईं दीप फिल्म्स प्रस्तुत फिल्म लैला मजनू का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसने यूट्यूब पर अब तक कई कीर्तिमान हासिल कर लिये हैं. इस फिल्म के निर्माता भी राजकुमार आर पांडे हैं और निर्देशक महमूद आलम हैं. फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर होगी.
Bhojpuri
New Album & Songs
प्रदीप पांडे चिंटू का धोबी गीत ‘पीछा छोड़ द’ हुआ वायरल
- by filmynism
- November 20, 2019
- 0 Comments
- 237 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022