तनुश्री व आम्रपाली दुबे संग नैट मटक्का करेंगे ‘पंगेबाज’ प्रेम सिंह!
Bhojpuri What's Hot

तनुश्री व आम्रपाली दुबे संग नैट मटक्का करेंगे ‘पंगेबाज’ प्रेम सिंह!

Prem Sigh

बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) पंगेबाज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के हीरो प्रेम सिंह (Prem Sigh) के जन्मदिन पर लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दीं। अपनी पहली भोजपुरी फिल्म पंगेबाज (Pangebaaz) के रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही जन्मदिन का अनमोल तोहफा मिलने से प्रेम सिंह काफी खुश हैं। उन्होंने सभी बधाई व शुभकामना देने वालों को तहेदिल से धन्यवाद दिया और साथ ही रिलीज होने वाली फिल्म को अपना भरपूर प्यार व आशीर्वाद देने का निवेदन किया है। बता दें कि पीएचएस फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पंगेबाज से प्रेम सिंह राऊडी हीरो के तौर पर धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। उनकी नायिका सिनेतारिका तनु श्री (Tanushree) हैं।
प्रेम सिंह का एक्शन, इमोशन, रोमांस दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगा। फिल्म के स्पेशल सांग में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) दर्शकों का मन मोह लेंगी। उनके साथ प्रेम सिंह गाने में ताल में ताल मिलाते हुए नजर आने वाले हैं, साथ ही अदाकारा ग्लोरी मोहंता (Glory Mohantna) का भी जलवा देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्माता हिमांशु शेखर चैधरी व सुनील सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के राजपिपला के रमणीय स्थलों व ऐतिहासिक स्थानों पर की गई है। इस फिल्म की कहानी इमोशन, एक्शन, फिक्शन से भरपूर है तथा गीत संगीत भी काफी मधुर व कर्णप्रिय हैं। फिल्म के लेखक नन्हे पांडेय हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर व यादव राज हैं। छायांकन साहिल जे अंसारी व इमरान अंसारी, नृत्य महेश आचार्य, ज्ञान सिंह, विकास सिंह, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन गुरजंट सिंह, कला रणधीर एन दास का है। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। निर्माण प्रबंधक रंजीत व जयेश हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, तनु श्री, उमेश सिंह, आनंद मोहन, धर्मेंद्र सिंह, महेश आचार्य, ग्लोरी मोहंता, उदय श्रीवास्तव, दिव्या द्विवेदी, साहब लालधारी, जेपी सिंह आदि हैं।

Prem Sigh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X