बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों के साथ साथ कई ब्यूटी-फैशन ब्रांड से भी जुडी हुई हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इस लुक में प्रियंका बहुत ज्यादा खुबसूरत लग रही हैं.
मुंबई में हो रहे इस फैशन शो में प्रियंका ने रैंप वॉक भी किया व उन्होंने इंस्टाग्राम व ट्विटर पर अपनी फोटोज़ शेयर की हैं. इस दौरान प्रियंका ब्लैक आउटफिट में नजर आईं व उन्होंने हाइ बन, हिल्स, इयररिंग्स के साथ अपना पूरा लुक फोटो के ज़रिये फैशन शो के बारे में भी बताया है.
प्रियंका की इन तस्वीरों को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है व लोग उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. मुंबई में आने के दौरान उन्होंने कैटरीना कैफ से भी मुलाकात की थी. कैटरीना कैफ ने प्रियंका के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो कैटरीना कैफ के ब्यूटी ब्रांड को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में फिल्म द स्काई इस पिंक में नजर आई थीं. माना जा रहा है कि वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान करने वाली हैं.