फिल्म ‘भारत’ से अरसे बाद सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा एक साथ दिखने वाली हैं. खबर के अनुसार सलमान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जा रहा है.अगर प्रियंका इस फिल्म के लिए हां कर देती हैं तो ‘मुझसे शादी करोगी’ के बाद फिल्म ‘भारत’ में दोनों का रोमांस देखने के मिलेगा. आपको बता दें, हाल ही में प्रियंका ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें तकरीबन 6 स्क्रिप्ट नजर आ रही थीं. इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा था- ‘इनमें से कौन सी..? होमवर्क.’ प्रियंका की इसी तस्वीर से जाहिर हो गया था कि जल्द वो किसी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं.
‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जो सलमान के साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. प्रियंका भी अली के निर्देशन में फिल्म ‘गुंडे’ में काम कर चुकी हैं. इससे पहले सलमान और प्रियंका ने ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
Bollywood
‘सुल्तान’ के साथ एक बार फिर पर्दे पर दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा
- by filmynism
- March 20, 2018
- 0 Comments
- 161 Views