बॉलीवुड और हॉलीवुड नाम में शामिल सेलिब्रिटीज प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2020) में अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रही थी. इसके बाद से ही हर कोई इस इंतजार में था कि वो ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में कैसी नजर आने वाली हैं. लेकिन प्रियंका ने सोशल मीडिया पर इस बार एकेडमी अवॉर्ड्स का हिस्सा नहीं बन पाने की बात बताईं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर ये जानकारी दी और कहा, ‘इस बार मैं एकेडमी अवॉर्ड्स का हिस्सा नहीं बन पाई. लेकिन मैं आप सभी लोगों के साथ ऑस्कर अवॉर्ड्स देखूंगी. चलिए मुझे बताएं कि आप लोग किसको सपोर्ट कर रहे हैं.’ #PCOscarParty
प्रियंका ने अपने इंस्टा पर 2016 और 17 के ऑस्कर तस्वीरें शेयर की हैं. 2016 में एक्ट्रेस ने जुहैर मुराद का डिजाइनर व्हाइट कलर का गाउन कैरी किया था. वहीं, 2017 में प्रियंका चोपड़ा ने राल्फ एंड रूसो का स्ट्रैप्लेस सिल्वर-व्हाइट गाउन पहना था.