पुलकित सम्राट का नया सांग वल्ला वल्ला अगर आप सुनेंगे तो तो आपको अरेबियन नाइट का एहसास दिलाएगा. ठुमका के बाद, पुलकित सम्राट एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म पागलपंती के शानदार पेप्पी सांग वल्ला वल्ला के साथ धूम मचाने लौट आए हैं. यह सांग निश्चिंत रूप से आपको खोने पर मजबूर कर देगा. कृति खरबंदा, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी और अनिल कपूर द्वारा अभिनीत इस सांग को गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, डांस नंबर श्वल्ला वल्लाश् में एक अरबी फील है, इस स्पेशल ट्रैक के लिए विषतौर से कपडे डिजाइन किए गए थे. पुलकित हाथ की चेन और एक नेकपीस के साथ भारी कढ़ाई वाले परिधान पहने हुए काफी आकर्षक लग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, उनकी सह-कलाकार, कृति खरबंदा, मिस्र की लोककथाओं की वेशभूषा बड़लाह में नजर आ रही है. पुलकित वर्तमान में अपनी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं. बता दें कि पागलपंती 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.
Bollywood
News & Gossips
‘वल्ला-वल्ला’ में अरेबियन नाइट की मस्ती करा रहे पुलकित
- by filmynism
- November 18, 2019
- 0 Comments
- 204 Views