Asad & Zoya are BACK : करण सिंह ग्रोवर व सुरभि ज्योति Zee5 पर कहेंगे ‘Qubool Hai 2.0’
Television Telly News

Asad & Zoya are BACK : करण सिंह ग्रोवर व सुरभि ज्योति Zee5 पर कहेंगे ‘Qubool Hai 2.0’

Karan Singh Grover and Surbhi Jyoti in Qubool Hai 2.0-Filmynism

छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘कुबूल है’ (Qubool Hai 2.0) अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों को इंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी5 (Zee5) पर रिलीज होने वाले इस शो का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) अपने फेमस किरदारों असद (Asad) और जोया (Zoya) के रूप में नजर आ रहे हैं। टीजर देखकर फैंस बहुत खुश हैं कि उन्हें एक बेहतरीन शो देखने को मिलेगा।

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) का सुपरहिट शो ‘कुबूल है’ एक नए अवतार के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जी5 पर रिलीज होने वाले इस शो का नाम मेकर्स ने कुबूल है 2.0 (Qubool Hai 2.0) रखा है, जिसमें करण और सुरभि असद और जोया के रूप में दिखेंगे। जी5 के द्वारा जारी किए गए टीजर में करण और जोया रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि करण सिंह ग्रोवर को टीवी पर लोग बहुत पसंद करते हैं। बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर की दीवागनी बहुत है। सुरभि ज्योति व करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X