बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) गलत कंटेंट की फ़िल्में बनाने और ऐप के जरिए अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। राज फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं। राज कुंद्रा को लेकर उनकी गिरफ्तारी के बाद से तरह तरह की खबरें आ रही हैं। आपको शायद पता न हो, राज कुंद्रा लेखक भी हैं और एक किताब लिखी है, जिसका शीर्षक पढकर आप शाॅक्ड रह जाएंगे। इस किताब का नाम है How Not To Make Money।
राज कुंद्रा (Raj Kundra) की इस किताब हाउ टू नाॅट मेक मनी (How Not To Make Money) की जानकारी उनके लिंक्डइन एकाउंट से मिल जाएगा। राज के मुताबिक यह किताब अक्टूबर 2013 में आयी थी। पंगुइन हाउस ने इसे प्रकाशित किया था। किताब दो किरदारों के बारे में है, जो शराब का अवैध कारोबार करते हैं। राज के लिंकेडिन एकाउंट के अनुसार, फिलहाल वो जेएलएम स्ट्रीम के फाउंडर सीईओ हैं। वहीं, वियान इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन हैं। बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के वो 2015 से 2017 तक सीईओ रहे थे। बता दें कि पुलिस ने उन्हें गलत कंटेंट व ऐप के माध्यम से फिल्म बनाने के आरोप में अरेस्ट किया है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। राज पर गलत कंटेंट की फ़िल्में बनाने और उन्हें ऐप के माध्यम से प्रचारित करने का आरोप है। जेल को अदालत ने शुक्रवार तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।
सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) की किताब की जमकर चर्चा हो रही है। एक यूजर ने किताब का कवर शेयर करके लिखा है संस्कारी कुंद्रा ने किताब लिखी थी, जिसका नाम था हाऊ नॉट टू मेक मनी, लेकिन ऐसा लगता है कि किताब में वो अपने ही बिजनेस की बात कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि राज कुंद्रा ने एक किताब लिखी थी, जिसका नाम हाऊ नॉट टू मेक मनी (How Not To Make Money) और उन्होंने इसे साबित कर दिया।