The Family Man 2 की अभिनेत्री प्रियामणि की शादी पर विवाद, पति मुस्तफा की पहली पत्नी ने बताया अवैध
Bollywood NewsAbtak

The Family Man 2 की अभिनेत्री प्रियामणि की शादी पर विवाद, पति मुस्तफा की पहली पत्नी ने बताया अवैध

The Family Man2 Actress Priyamani with Husband Mustafa-Raj-Filmynism

कुछ दिन पहले रिलीज हुई वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) अपनी बेहतरीन कहानी, प्लाॅट व एक्टिंग के कारण चर्चा में रही। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के अलावा सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय से दर्शकों को खूब इंटरटेन किया। वो चाहे चेल्लम सर हों या राजी। हर कलाकार चर्चा में रहा। अब वेबसीरीज में मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रियामणि (Priyamani) अपनी शादी को लेकर विवादों में हैं। दरअसल, उनके पति मुस्तफा राज की पहली पत्नी का दावा है कि प्रियमणि उनकी दूसरी पत्नी हैं।

बता दें कि मुस्तफा राज (Mustafa Raj) की पहली पत्नी का नाम आयशा है। आयशा ने प्रियामणि (Priyamani) और मुस्तफा (Mustafa) के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा है कि वह मुस्तफा राज से अलग नहीं हुई हैं, इसलिए उनकी शादी अवैध है। मुस्तफा और आयशा के दो बच्चे भी हैं। बड़ी बात यह कि आएशा ने मुस्तफा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी कर रखा है। दरअसल प्रियमणि और मुस्तफा ने अगस्त 2017 में शादी की है और अब यह मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट में है। यह खबर मीडिया में आते ही एक बार फिर यह वेबसीरीज जाने-अंजाने चर्चा में आ गई है।

साउथ अभिनेत्री प्रियामणि (South Actress Priyamani) का किरदार द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) में लोगों को खूब पसंद आया था। उधर, आयशा से एक मीडिया से बातचीत में पहले ना तो मामले की पुष्टि की और ना ही इसका खंडन किया हैस हालांकि मामले की छानबीन करने पर आयशा ने कहा, मुस्तफा की अभी भी मुझसे शादी हो रखी है। मुस्तफा और प्रियमणि की शादी अवैध है। हमने कोर्ट में अभी तक तलाक के लिए भी अप्लाई नहीं किया है। उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह शादीशुदा नहीं हैं। अब देखना है यह मामला कहां तक पहुंचता है। हालांकि जबसे यह खबर सामने आई है हर कोई प्रियामणि, मुस्तफा और आयशा का नाम सर्च कर रहा है।

इधर, जब एक मीडिया हाउस की ओर से मुस्तफा से बात की गई तब उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते की यह खबर बाहर आए। हालांकि उन्होंने माना कि शादी की बात सही है, बाद में मुस्तफा ने कहा, यह सारी बातें गलत है। मैं बच्चों का मेंटेनेंस और आयशा का मेंटेनेंस नियमित तौर पर दे रहा हूं। वह मेरे से पैसा उगाहने का प्रयास कर रही है। मुस्तफा ने आगे कहा कि आयशा और वह 2010 से अलग रह रहे हैं और 2013 में उन्होंने तलाक ले लिया है और प्रियमणि के साथ उनकी शादी 2017 में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X