सोनू निगम।
भोजपुरी फ़िल्म जगत के एवरग्रीन अभिनेता राकेश मिश्रा इन दिनों अपने चाहने वाले दर्शको बीच खूब चर्चा बटोर रहा है. हालिया में उनका रिलीज फ़िल्म “इंडिया वर्सेस पाकिस्तान” जो पिछले वीक मुम्बई में रिलीज किया गया है, जिसे अच्छी ओपनिंग भी मिली. फ़िल्म में राकेश एक ऐसे फौज के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो अपने शानदार डायलॉग व जानदार एक्शन और अद्दभुत अभिनय से पाकिस्तानी दुश्मनो को छक्के छुड़ाने में कामयाब होते है. उनके चाहने वाले दर्शको ने यह ज्ञात कर दिया है उनके दिलो में राकेश मिश्रा प्रति कितना प्यार है. उनके साथ फिल्म में यश मिश्रा, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू भी अहम भूमिका में है इस फ़िल्म का निर्देशन फिरोज खान किया है. फिलहाल वो अपनी आने वाली आगामी फिल्म की शूटिंग में काफी ब्यस्त चल रहे है. अपनी फिल्मो की सफलता से बहुत ही खुश है.
Facts & Fashion
‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ में राकेश ने जीता दर्शकों का दिल
- by
- August 22, 2017
- 0 Comments
- 173 Views