‘रश्मि रॉकेट’ तापसी पन्नू ने कहा, फीमेल एक्टर को बाॅलीवुड उतना भाव नहीं देता
Bollywood Celeb Speaks

‘रश्मि रॉकेट’ तापसी पन्नू ने कहा, फीमेल एक्टर को बाॅलीवुड उतना भाव नहीं देता

Rashmi Rocket (Taapsee Pannu)-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) की शूटिंग में बिजी हैं। यह एक लो बजट फिल्म है। फिल्म के बारे में तापसी पन्नू का कहना है कि कई बार फीमेल सेंट्रिक फिल्म (Female Centric Film) का बजट इतना होता है, जितना एक मेल एक्टर की एक फिल्म की फीस होती है। बता दें कि रश्मि रॉकेट एक एथलेटिक बेस्ड फिल्म है, जिसके लिए तापसी ने जमकर ट्रेनिंग की है।


एक इंटरव्यू में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Actress Taapsee Pannu) ने कहा कि आपके पास फीमेल सेंट्रिक फिल्मों में उतना बजट नहीं होता है, जितना आपके पास मेल ड्रीवन फिल्मों में होता है। एक फीमेल एक्टर एक फिल्म में पूरा साल निवेश नहीं कर सकती है, क्योंकि उन्हें मेल एक्टर जीतनी फीस नहीं दी जाती है। तापसी का कहना है कि अगर मैं एक फिल्म की तैयारी और शूटिंग में एक साल इन्वेस्ट करूंगी, तो मेरे हाथों से पांच फिल्में निकल जाएंगी, जो प्रैक्टिकली सही नहीं है। अब मुझे इस तरह की फिल्में मिल रही हैं, जिसे मैं शायद ही ना कह सकती हूं।

रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) में अपने एथलेटिक कैरेक्टर के लिए तापसी ने काफी मेहनत की है, जिसकी कुछ फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। बता दें कि, रश्मि रॉकेट एक एथलीट की कहानी पर बेस्ड है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है। यह फिल्म आकर्ष खुराना के डायरेक्शन में बन रही है। रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद, और प्रांजल खंडाडिया फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में तापसी के अलावा प्रियांशु पेनयुली और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। रश्मि रॉकेट 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म के बाद तापसी की आने वाली फिल्मों में हसीन दिलरुबा (Haseen Dilruba), शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) और लूप लपेटा (Loot Lapeta) आदि शामिल हैं। फीस को लेकर तापसी पन्नू के इस बयान के बाद बाॅलीवुड में हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, तापसी ने सीधे सीधे मेल एक्टर पर आरोप लगा दिया है। बता दें कि तापसी से पहले फीस को लेकर इस तरह के बयान कई अभिनेत्रियां पहले भी लगा चुकी है।

रश्मि रॉकेट एक एथलीट की कहानी पर बेस्ड है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है। यह फिल्म आकर्ष खुराना के डायरेक्शन में बन रही है। रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद, और प्रांजल खंडाडिया फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X