आर्थिक तंगी से जूझ रही इस टीवी स्टार के लिए रेणुका शाहणे ने मदद की लगाई गुहार
News NewsAbtak

आर्थिक तंगी से जूझ रही इस टीवी स्टार के लिए रेणुका शाहणे ने मदद की लगाई गुहार

लंबे समय से ठप्प पड़ी टीवी शोज की शूटिंग की वजह से इंडस्ट्री के बहुत से लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। कई टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) का हाल भी कुछ ऐसा ही हो चुका है।

दरअसल नुपुर अलंकार की दोस्त रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है। फेसबुक पर शेयर की गई एक पोस्ट में रेणुका शहाणे ने लिखा, ‘मेरी दोस्त और टीवी के कई शोज में काम कर चुकी नुपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक संकट में फंसी हुई है। उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया है। बैंक पर घोटाले का आरोप लगने की वजह से नुपुर अलंकार रुपए नहीं निकाल पा रही हैं।’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘नुपुर अलंकार को अपनी बीमार मां का इलाज करवाना है। वह एक्टिंग के जरिए ही अपनी मां के इलाज का खर्च उठाती है। लॉकडाउन की वजह से सभी टीवी शोज की शूटिंग बंद हो चुकी है।’

आपको बताते चलें कि नुपुर अलंकार के अलावा और भी कई टीवी सितारे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। राजेश करीर, आशीष रॉय, जान खान और सायंतनी घोष जैसे सितारे अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात कर चुके हैं। वहीं टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने तो लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X