शिल्पा शेट्टी व सुनील शेट्टी को साथ देख फैंस की Dhadkan तेज, अक्षय कुमार को कर रहे मिस
Bollywood Feature & Reviews

शिल्पा शेट्टी व सुनील शेट्टी को साथ देख फैंस की Dhadkan तेज, अक्षय कुमार को कर रहे मिस

Shilpa Shetty and Suneil Shetty again Dhadkan-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी व अक्षय कुमार स्टारर ‘धड़कन’ (Dhadkan)2000 में आई थी। इस फिल्म ने सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। अब फिल्मी फैंस को शायद फिर से इस तिकड़ी को देखने की तमन्ना पूरी हो सकती है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। इस में शिल्पा के साथ धड़कन को-स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को मिस करने लगे हैं।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा शेयर किए गए इस फोटो को देखकर हर कोई यही कयास लगा रहा है यह सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ (Dhadkan) फिल्म का रीयूनियन है और हो न हो इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा सकता है। शिल्पा शेट्टी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, देव, अंजलि और छाबड़ा…पुराने दोस्त नई धड़कन। जब शेट्टी एक साथ और बेचारे मुकेश छाबड़ा। क्या कहते हो सुनील शेट्टी? इस फोटो को देखने के बाद फैंस अक्षय कुमार को बहुत मिस कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि राम जी को भी बुलाना था ना। बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म में राम का किरदार निभाया था। फिल्म में राम के किरदार में अक्षय कुमार ने भी बेहतरीन काम किया था। लोगों उनके रोल को बहुत पसंद किया था।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की फिल्म ‘धड़कन’ का निर्देशन धर्मेश दर्शन (Dharmesh Darshan) ने किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी रही थी। फिल्म की सक्सेस के बाद से फैंस इसके सीक्वल के लिए बेताब हैं। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग पूरी की है, जिसमें शिल्पा के साथ लीड रोल में मीजान और परेश रावल दिखाई देंगे। हंगामा 2 (hungama 2) के अलावा शिल्पा फिल्म निकम्मा (Nikamma) में नजर आएंगी। दोनों की फिल्मों का दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। अब सबकी नजर इसी पर टिकी है कि कहीं जल्द ही धड़कन 2 की घोषणा न हो जाए। अगर यह फिल्म आती है तो वाकई दर्शकों के लिए गुड न्यूज होगी।

https://www.instagram.com/p/CLZHpR1Bh8-/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X