सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। वही इस केस में अब सीबीआई पिछले चार दिनों से रिया से पूछताछ कर रही है। इस बीच रिया ने मीडिया वालों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कर दी है।
दरअसल रिया ने मीडिया पर अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने का आरोप लागया है। उन्होने अपनी शिकायत में कहा कि मीडिया वाले उनके रास्ते में बाधा न बने। वे अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत ही अपना काम करें।
ये भी पढ़ें : Sushant Suicide Case : बौखलाई रिया चक्रवर्ती ने मीडिया कर्मियों पर उठाया हाथ
कुछ दिन पहले 28 अगस्त को रिया ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पपराजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और सुरक्षा की भी मांगी की थी। इंडिया टुडे ने बताया कि रिया की सीबीआई पूछताछ समाप्त होने के बाद, रिया ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन का दौरा किया और कुछ मीडिया चैनलों और पापाराजी के खिलाफ उनके और उनके परिवार को परेशान करने के लिए आधिकारिक शिकायत दर्ज की।
बता दें कि इसके पहले रिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया था। इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मीडियाकर्मी उनकी बिल्डिंग के बाहर उनके पिता को घेर लेते हैं। वे कई बार मीडिया से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन मीडिया वाले भी उनका पीछा करने लगते हैं। रिया ने विडियो शेयर करते हुए यह भी कहा था कि मेरी और मेरे परिवार की जान खतरे में है। आप विडियो यहां देख सकते हैं।