ऑडियो क्लिप के लीक होते ही रिया चक्रवर्ती का असली चेहरा आया सामने
News NewsAbtak

ऑडियो क्लिप के लीक होते ही रिया चक्रवर्ती का असली चेहरा आया सामने

Rhea Chakraborty-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी दिन ब दिन और उलझी नजर आ रही है. इस मामले की आरोपी रिया चक्रवर्ती से CBI की पूछताछ जारी है. सीबीआई के हाथ एक अहम सुराग लगा है. दरअसल, पूछताछ के बीच सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की एक ऑडियो क्लिप लीक हुई है.

इस लीक हुई ऑडियो क्लिप में सुशांत सिंह राजपूत अपने भविष्य, मानसिक हालत और पैसों को लेकर चिंतित सुनाई पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप तकरीबन सूशांत की मौत के 5 महीने पहले जनवरी महीने की हैं. इस बातचीत के ऑडियो में सुशांत और रिया चक्रवर्ती के साथ रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मैनेजर श्रुति मोदी के साथ बात करते सुनाई दे रहे हैं. साथ ही इन बातों में सुना जा सकता है कि यहां फाइनेंशियल एडवाइजर्स से भी बात चल रही है.

रिपोर्ट के अनुसार इस ऑडियो में रिया चक्रवर्ती, सुशांत से अपने पैसों की एफडी बनाने पर जोर देती सुनाई दे रही हैं. रिया ने कहा, ‘मैं सिर्फ इसीलिए ये कह रही हूं कि मानों मैं वहां नहीं हूं, श्रुति मोदी भी नहीं है, सैमुअल भी नहीं हैं और सुशांत किसी नए इंसान के साथ हैं. उसे अगर सुशांत का कार्ड मिल जाए तो? मैं सुशांत को इसीलिए एफडी बनाने की सलाह दूंगी. हम पूरा पैसा एफडी में रखेंगे. कार्ड में 10-15 लाख से ज्यादा रूपये नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही सुशांत को अपने पैसों पर ब्याज भी मिलेगा. जब जरुरत होगी उन्हें सिर्फ अपना फिक्स डिपॉजिट तुड़वाना होगा.’

जानकारी के अनुसार ये ऑडियो क्लिप करीब 36 मिनट की है. यहां सुशांत ने मुंबई से बाहर शिफ्ट होने की बात भी कही. इस ऑडियो में फाइनेंशियल एडवाइजर्स ने सुशांत को एक ट्रस्ट बनाने की सलाह दी.

इस ऑडियो में सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं, ‘मैं मुश्किल से ही अपने कमरे से बाहर निकल पा रहा हूं. मैं ये सिर्फ अपनी बौद्धिक शांति के लिए ऐसा कर रहा हूं. किसी आर्थिक परेशानी की वजह से नहीं. इस वक्त मेरा दिमाग इस हालत में नहीं है. मैं किसी दिन कुछ महसूस करता हूं और फिर दूसरे किसी दिन कुछ और महसूस करता हूं. मैं अपना वक्त बर्बाद नहीं कर सकता.’ इस बात से साफ जाहिर होता है कि सुशांत पैसों की कमी से नहीं जूझ रहे थे. बल्कि वह पैसों की परवाह किए बिना अपने लिए मानसिक शांति की तलाश में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X