ड्रग्स मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, खबर सुनकर हुई भावुक
News NewsAbtak

ड्रग्स मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, खबर सुनकर हुई भावुक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका रिज कर दी गई है. वहीं ड्रग मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की जमानत याचिकाओं पर विशेष कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. शौविक की भी जमानत याचिका को खारिज कर दी गई है.

दरअसल कोर्ट ने सिर्फ रिया और शौविक ही नहीं बल्कि अब्दुल बासित, ज़ैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी याचिका खारिज कर दी है. ऐसे में रिया को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा, हालांकि रिया चक्रवर्ती के पास हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का रास्ता अब भी बाकी है.

बता दें, रिया चक्रवर्ती को अब कम से कम रविवार तक जेल में रहना होगा. अगर रिया की तरफ से अर्जेंट सुनवाई के लिए भी हाईकोर्ट में जमानत अर्जी मंजूर होती है, तब भी सोमवार को ही सुनवाई होगी.

वही इस मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील का भी कहना है कि कोर्ट से फैसले की आधिकारिक कॉपी मिलते ही वो हाईकोर्ट का रुख करेंगे। हालांइससे पहले रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में कहा कि एनसीबी उनकी मुवक्किल को फंसा रहा है. उन्होंने कहा कि एनसीबी ने पूछताछ के दौरान रिया पर आरोप कबूलने का दबाव बनाया। साथ ही उनसे पूछताछ के दौरान कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी. तीन दिन तक पुरुष अधिकारी उनसे पूछताछ करते रहे.

बताते चलें कि रिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी, 27ए, 28 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें से कुछ धाराओं में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. रिया को नेशनल कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X