बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के नाम के चर्चे इन दिनों पुरे फिल्म इंडस्ट्री में छाय हुए हैं. वैसे सिद्धार्थ का नाम आलिया भट्ट और तारा सुतारिया भी जोड़ा गया लेकिन कियारा की दोस्ती के चर्चे इनमे सबसे ऊपर आता है.
हालांकि कियारा इस मामले में हमेशा इंकार ही करती आई हैं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी खुद को सिंगल ही बताते हैं, लेकिन खबर है कि वो अपने दिल का हाल कियारा को बता चुके हैं और बात अब दोनों के घर तक पहुंच गई है.
दरअसल स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक नए साल की शुरुआत में, कियारा-सिड दोनों ने अपने परिवारों को अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा की फैमिली के साथ एक डिनर प्लान किया था. इस फैमिली डिनर डेट पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार ने आपस में खास बातचीत हुई.
अब ऐसे में इस बात का कयास लगाया जा रहा कि जल्द ही इन दोनों से जुड़ी कोई खुशखबरी फैंस को मिले. आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी पहली बार फिल्म शेरशाह में साथ नजर आने वाले हैं. जिसमें सिद्धार्थ, कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में कियारा उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाएंगी.