#RihannaTweet : अक्षय कुमार ने कहा-फालतू बातों पर ध्यान न दें, तो अजय देवगन ने लिखा-गलत प्रोपगैंडा में न पड़ें
Bollywood NewsAbtak

#RihannaTweet : अक्षय कुमार ने कहा-फालतू बातों पर ध्यान न दें, तो अजय देवगन ने लिखा-गलत प्रोपगैंडा में न पड़ें

#FarmersProtest-Bollywood reacts on Rihanna tweet-Filmynism

भारत के किसान आंदोलन (#FarmersProtest) पर अब राजनीति पूरी तरह गरमा गई है। अमेरिकी पाॅपस्टार रेहाना (Rihanna) के ट्वीट ने ऐसा बवाल मचाया कि पूरी दुनिया अब इस आंदोलन को देख रही है। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस, पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। इधर, बाॅलीवुड स्टार (Bollywood Star) भी बाहरी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, करण जौहर से लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस मामले पर खुलकर बोला है।

बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं। उनके मसलों का समाधान करने की हर कोशिश की जा रही है, और वह नजर भी आ रही है। आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें। वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgun) ने लिखा है, भारत और भारत की नीतियों के खिलाफ किसी तरह की गलत प्रोपगैंडा में न पड़ें। इस वक्त हमें आपस में न झगड़ कर एक साथ खड़े रहना है।

अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने लिखा है कोई बात कहने से पहले हमें इस संबंध में पूरी बात जान लेनी चाहिए। आधे सच जितना खतरनाक कुछ नहीं होता। वहीं, निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने लिखा है हम मुश्किल स्थिति में हैं। जरूरी है कि हम संयम रखें। चलिए साथ मिलकर ऐसा हल खोजने की कोशिश करते हैं जो सभी के लिए हो। किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं। हम किसी को देश को तोड़ने नहीं दे सकते।

इधर, पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा है, भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। भारत में जो भी हो रहा है बाहरी ताकतें उसक दर्शक हो सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और फैसला उन्हें ही लेना है. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें। बता दें कि रेहाना (Rihana Tweet) के टवीट के बाद से ही पूरा देश एकजुट हो गया है। हालांकि बाॅलीवुड की कुछ हस्तियां इस मामले में भी राजनीति कर रहे हैं और रेहाना के ट्वीट को सही बता रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X