Tejasswi Prakash ने शेयर की फोटो, लिखा-द नेक्स्ट कैटेगरी इज पोज!
Gossip Masala Television

Tejasswi Prakash ने शेयर की फोटो, लिखा-द नेक्स्ट कैटेगरी इज पोज!

Tejasswi Prakash-Filmynism

अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर वे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वे फोटो पोस्ट करती रहती हैं, जिसपर उनके फैंस खूब कमेंट करते हैं। हाल ही में तेजस्वी ने कुछ फोटोज शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है द नेक्स्ट कैटेगरी इज पोज।

बता दें कि टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) पहरेदार पिया की, संस्कार, स्वरागिनी, रिश्ता लिखेंगे हम नया, कर्ण संगिनी, शादी हो तो ऐसी के साथ फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 आदि शोज में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में अपनी जगह बना चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/CKviD5Rly2t/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके अलावा इंतजार, सुन जरा, ऐे मेरे दिल, कलाकार आदि म्यूजिक वीडियोज भी लोगों को बहुत पसंद आए थे। बता दें इसके अलावा दर्जनों बड़े सीरीयल में गेस्ट अपीयरेंसेज के तौर पर आ चुकी हैं। बहरहाल, तेजस्वी (Tejasswi Prakash) की फोटो लगातार वायरल हो रही है और उनके फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CKdIyoPFO8E/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X